कराची की कोरोना पॉजिटिविटी दर में तेजी से इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कराची में पिछले एक सप्ताह में कोरोनावायर मामलों में उछाल आया है, जिससे यहां पॉजिटिविटी दर बढ़ गई है।

समाचार न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि महानगर में कुल मामलों में पॉजिटिविटी दर में 16 फीसदी का हो गया है


बयान में कहा गया है कि सामाजिक संपर्क के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के उल्लंघन के कारण पॉजिटिविटी दर में तेज वृद्धि हुई है, जो लोगों के एसओपी का पालन करने में विफल होने पर आगे बढ़ने की आशंका है।

संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या 541,031 है, जिसमें सिंध 244,340 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,560 है, जबकि इस घातक वायरस 496,745 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)