आरडब्ल्यूए 5 प्रतिशत पार्किंग स्थलों पर बना सकती है ईवी चार्जिंग पॉइंट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में आरडब्ल्यूए को अपने क्षेत्र के कम से कम 5 प्रतिशत पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग पॉइंट स्थापित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे लोगों को उनके ही परिसर में चार्जिंग की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, हम आरडब्ल्यूए को अपने क्षेत्र के कम से कम 5 प्रतिशत पार्किंग स्थलों पर चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए स्विच दिल्ली संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह लोगों को उनके परिसर में उचित चार्जिंग ढांचे का आश्वासन देगा और दिल्लीवासियों के लिए एक आसान बदलाव सुनिश्चित करेगा।


स्विच दिल्ली अभियान के चौथे सप्ताह में कैलाश गहलोत ने ईवी आंदोलन में सभी आरडब्ल्यूए से एक साथ आने की अपील की है। स्विच दिल्ली अभियान के चौथे सप्ताह में दिल्ली सरकार का ध्यान दिल्ली में प्रत्येक आरडब्ल्यूए से जुड़ना है। आरडब्ल्यूए से सरकार ने आग्रह किया है कि स्विच दिल्ली अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए अपने क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं।

इलेक्ट्रिक वाहनों के आसान बदलाव को सुनिश्चित करने के लिए विधायकों, आरडब्ल्यूए और आस-पास के लोगों को योजना बनाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है और स्थानीय अधिकारियों को शामिल करने की जरूरत है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हम आरडब्ल्यूए से अपील करते हैं कि लोगों को ईवीएस खरीदने के आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों से अवगत कराने के लिए डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन करें। शुरूआती चरण के रूप में आरडब्ल्यूए से अगले सप्ताह के अंत में बैठक आयोजित करने की अपील करते हैं। जिसमें स्थानीय विधायक-पार्षद को बुलाकर लोगों को ईवी वाहन खरीदने के लाभों और दिल्ली ईवी नीति के तहत दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहनों से अवगत कराएं।


दिल्ली सरकार ईवी वाहनों की चाजिर्ंग के बारे में आशंकाओं को दूर करने और शहर में एक आसान बदलाव को सक्षम बनाने में नागरिकों की मदद करने के लिए सभी उपाय कर रही है। दिल्ली में पहले से ही 70 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू हैं। इसके अतिरिक्त 100 स्थानों पर जल्द ही 500 चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 1.5 लाख रुपये रुपये तक की सब्सिडी और 7,500 रुपये का स्क्रैप लाभ दिया जा रहा है। अभी 100 से अधिक दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली सरकार की ईवी नीति के तहत आते हैं।

स्विच दिल्ली, दिल्ली सरकार द्वारा एक आठ सप्ताह का जन जागरूकता अभियान है, ताकि प्रत्येक दिल्लीवासी को पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच करने के फायदों के बारे में जागरूक किया जा सके। साथ ही, उन्हें दिल्ली की ईवी नीति के तहत विकसित किए जा रहे प्रोत्साहनों और बुनियादी ढांचे के बारे में संवेदनशील बनाया जा सके।

–आईएएनएस

जीसीबी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)