Corona: दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी, एक दिन में आए साढ़े तीन हजार से अधिक नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department)  की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3594 नए मामलों के अलावा 14 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,084 लोग ठीक हुए हैं।

फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 11,994 थी। राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में समग्र पॉजिटिविटी रेट 4.54 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 87,505 परीक्षण किए गए हैं। इसमें 54,898 आरटी-पीसीआर और 32,607 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं। दिल्ली में गुरुवार को 2,790 मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 1,819 नए मामले दर्ज किए गए थे।


delhi corona

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर चिंता व्यक्त की है। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि सरकार शहर में फिर से लॉकडाउन की योजना पर विचार नहीं कर रही है। शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक बुलाई। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, देश के लिए कोरोना की ये दूसरी वेब हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी वेब (लहर) है।

Arvind Kejriwal


सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना की चौथी Wave है। चौथी Wave कम खतरनाक है, मौतें कम हो रही है और ICU में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है। अक्टूबर महीने में ICU में 1700 के करीब मरीज थे, आज 800 है। तब 4000 मरीज आ रहे थे, 40 मौतें रोज हो रही थी, आज 7-8 मौतें हो रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)