केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्‍ली में आज से रात 10 से सुबह 5 बजे तक लगा नाइट कर्फ्यू

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने राजधानी में तत्काल प्रभाव नाइटकर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। यह नाइटकर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। यह नाइटकर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार न सिर्फ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बल्कि मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू वहां की स्थानीय सरकार ने लगाया है, क्योंकि महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जिसमें कोरोना के सर्वाधिक आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। महाराष्‍ट्र सरकार ने कुछ और सख्त नियम लागू किए हैं। राज्य के अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ऑक्सीजन वेंटीलेटर वाले बैड्स की कमी आने लगी है। दिल्ली में हालांकि अभी अस्पतालों में बेड्स की कमी जैसी समस्या नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में अगर आंकड़े इसी रफ्तार से बढ़े तो मुश्किलें बढ़ सकती


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)