छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द, जानें कब होंगी परीक्षाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा रद्द, जानें कब होंगी परीक्षाएं

चुनाव आयोग ने रविवार को पूरे देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की। चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गयी है। चुनाव का असर छात्रों की परीक्षा पर भी पड़ा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने आम चुनावों के मद्देनज़र बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक, 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं को रद्द करते हुए नई तारीखें जारी की गई हैं। राज्य में अब सभी परीक्षाएं 27 अप्रैल से होंगी।


आपको बता दें छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

देखिए परीक्षा की नई तारीख


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)