अमेरिका ने वेनेजुएला से अपने सभी राजनयिकों को वापस बुलाया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन | अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने घोषणा कर कहा कि वेनेजुएला में शेष सभी अमेरिकी राजनयिक कर्मचारी दक्षिण अमेरिकी देश से रवाना हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस वापसी को ‘अस्थायी प्रस्थान’ बताते हुए पॉम्पयो ने गुरुवार को विदेश विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा कि अमेरिकी राजनयिक अन्य स्थानों से अपना काम जारी रखेंगे।


यह वापसी सोमवार रात पोम्पियो द्वारा की गई घोषणा के बाद हुई है जिसमें उन्होंने इस सप्ताह के भीतर वेनेजुएला के कराकस स्थित दूतावास से अपने सभी शेष कर्मियों को वापस बुलाने की बात कही थी।


पॉम्पियो ने भारत से वेनेजुएला से तेल न लेने को कहा

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)