पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका, सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर ‘आप’ में हुईं शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका, सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर 'आप' में हुईं शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य शमशेर सिंह दूलो की पत्नी व पूर्व मुख्‍य संसदीय सचिव ) हरबंस कौर दूलो मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरबंस कौर दूलो को फते‍हगढ़ साहिब से अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया। आप ने इसके लिए बलजिंदर सिंह चौंदा का टिकट वापस ले लिया।

जालंधर प्रेस क्लब में ‘आप’ चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन और विधायक अमन अरोड़ा ने आप में शामिल कराया। इस माैके पर विधायक और किसान विंग के प्रधान कुलतार सिंह संधवां, विधायक और आप की एनआरआइ विंग के प्रधान जै किशन सिंह रोड़ी, जालंधर से लोक सभा उम्मीदवार जस्टिस जोरा सिंह, फतेहगढ़ साहिब से पहले घोषित ‘आप’ उम्मीदवार बलजिंदर सिंह चौंदा सहित कई नेता माैजूद थे।


अमन अरोड़ा ने कहा कि दूलो परिवार ने हमेशा दलितों, गरीबों और दबे-कुचले वर्ग के हकों के लिए कार्य किया और अत्‍याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। हरबंस कौर दूलो के पार्टी में आने से जहां पार्टी फतेहगढ़ साहिब सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेगी, वहीं इसका पार्टी को पूरे पंजाब में फायदा मिलेगा।

अमन अरोड़ा ने बलजिंदर सिंह चौंदा की तरफ से अपना टिकट त्याग कर हरबंस कौर दूलो की झोली में डालने की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इस कदम से न केवल ‘आप’ बल्कि सभी पार्टियों के नेताओं को सबक लेना चाहिए कि खुद से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश होता है।

गौरतलब है कि हरबंस कौर दूलो के आप मेें शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थीं। हरबंस कौर दूलो ने कहा कि वह पार्टी की ओर से इतने बड़े मान सम्मान देने के लिए सदा आभारी रहेंगी और पार्टी व लोगों को पहले की तरह दिन रात समर्पित होकर कार्य करेंगी। एक सवाल के जवाब में हरबंस कौर दूलो ने कहा कि उन्होंने यह फैसला सरदार शमशेर सिंह दूलो से पूछ कर ही किया है। अपने बारे में दूलो साहिब खुद ही बता सकते हैं।’


इसके अलावा 2017 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जालंधर सेंट्रल से विधानसभा चुनाव लड़ चुके तरणजीत सिंह सनी भी अपने समर्थकों के साथ ‘आप’ का दामन थाम लिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)