रामपुर लोकसभा सीट: आजम के सामने बेदम साबित हुईं जया प्रदा, 1 लाख वोट से पिछड़ीं

  • Follow Newsd Hindi On  
रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एकबार फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। अभिनेता से नेता बनीं जयाप्रदा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने और नई पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने के बाद रामपुर लोकसभा सीट फिर से चर्चा में आ गई है। इस सीट पर जोरदार लड़ाई होने के आसार हैं क्योंकि जयाप्रदा के सामने समाजवादी पार्टी ने कद्दावर नेता आजम खान को मैदान में उतारा है जिनका रामपुर में गढ़ माना जाता है।

रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की स्टार कैंडिडेट जया प्रदा समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव हार रही हैं। रुझानों के मुताबिक जया प्रदा, आजम खान से 1 लाख से अधिक सीटों से पीछे हैं। जया प्रदा और आजम खान के बीच चुनाव प्रचार के दौरान खूब वाक् युद्ध देखने को मिला था। आजम खान ने जया प्रदा को लेके विवादित बयान भी दिए थे। हालाँकि बाद में आजम खान अपने बयान से पलट गए थे।


2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के सांसद नेपाल सिंह ने सपा (SP) प्रत्याशी नसीर अहमद खान (Naseer Ahmad Khan) को करीबी मुकाबले में 23,435 वोटों से मात दी थी।

रामपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले गए।

रामपुर लोकसभा सीट का इतिहास

1952 में हुए पहले संसदीय चुनाव में रामपुर से कांग्रेस की ओर से डॉ. अबुल कलाम आजाद ने जीत दर्ज की थी। 1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा लेकिन 1977 में एक बार भारतीय लोकदल के प्रत्याशी यहां से जीते। लेकिन कांग्रेस का फिर से यहां पर दबदबा कायम हो गया। कांग्रेस के ज़ुल्फिकार अली खान ने 1967 से लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीता। ज़ुल्फिकार कुल 5 बार रामपुर से सांसद रहे।


1991 और 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की। 1998 में बीजेपी के टिकट पर मुख्तार अब्बास नकवी यहां से चुनाव जीते थे। उसके बाद 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा यहां से सांसद चुनी गई थीं। यहां हुए कुल 16 चुनाव में से दस बार कांग्रेस जीती है। 2014 में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल की और नेपाल सिंह सांसद चुने गए।

रामपुर संसदीय सीट का समीकरण

रामपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब 16 लाख से अधिक मतदाता हैं, इनमें 8,72,084 पुरुष और 7,44,900 महिला वोटर्स हैं। 2014 में यहां कुल 59.2 फीसदी वोट पड़े थे, इनमें से भी 6905 नोटा को गए थे। 2011 की जनगणना के अनुसार रामपुर क्षेत्र में कुल 50.57 % मुस्लिम आबादी है, जबकि 45.97 % हिंदू जनसंख्या है।

रामपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं – सुआर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर और मिलक। इनमें बिलासपुर और मिलाक सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी, जबकि अन्य तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा था। यहां की रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के आजम खान विधायक हैं।

2014 का लोकसभा चुनाव

रामपुर संसदीय सीट पर 50 फीसदी से भी अधिक जनसंख्या मुस्लिम आबादी की है। हालांकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में बीजेपी के नेपाल सिंह को 3,58,616 (37.42%), सपा प्रत्याशी नसीर अहमद खान को 3,35,181 (34.98%), कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान को 1,56,466 (16.33%), बसपा के अकबर हुसैन को 81,006 (8.45%), को मत मिले थे।

रामपुर लोकसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी की जयाप्रदा और सपा के आजम खान के बीच है।जबकि कांग्रेस की ओर से संजय कपूर और एमडीपी के टिकट पर अरसद वारसी मैदान में हैं। 4 उम्मीदवार बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। 11 में से 8 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं।

निवर्तमान सांसद: नेपाल सिंह

लोकसभा चुनाव 2014

नेपाल सिंह (भाजपा) – 3,58,616
नसीर अहमद खान (सपा) – 3,35,181
नवाब काजिम अली खान (कांग्रेस) – 1,56,466

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • जयाप्रदा नाहटा, भाजपा
  • मोहम्मद आजम खां, समाजवादी पार्टी (गठबंधन)
  • संजय कपूर, कांग्रेस

तीसरे चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 5 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल
मतदान की तारीख 23 अप्रैल
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 23 अप्रैल को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)