तालिबान के कतर कार्यालय में ग्वांटानामो के 5 पूर्व कैदी नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| तालिबान ने मंगलवार को कहा कि ग्वांटानामो खाड़ी स्थित अमेरिकी बंदीगृह से 2015 में छु़ड़ाए गए पांच कैदियों को उसने कतर के अपने राजनीतिक कार्यालय में तैनात किया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इन पांचों को तालिबान ने पांच साल पहले अगवा किए गए अमेरिकी सेना के सार्जेट बोवे बर्गडेल के बदले में छुड़ाया था। ये पांचों तब से कतर में रह रहे थे, इन पर युद्ध क्षेत्र की यात्रा करने पर प्रतिबंध था।


तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एफे को बताया, “हम पुष्टि करते हैं कि मुल्ला मोहम्मद फाजेल मजलूम, मुल्ला नूरउल्लाह नूरी, मुल्ला अब्दुल हक वासिक, मुल्ला खैरुल्लाह खरिख्वां और मौलवी मोहम्मद नबी ओमरी को कतर राजनीतिक कार्यालय के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।”

एक अन्य तालिबान सदस्य ने कहा कि समूह के नेता हैबतुल्लाह ने खुद उन्हें ‘तालिबान फाइव’ की नियुक्ति का आदेश दिया था।

अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद के तालिबान के कतर कार्यालय में सदस्यों से मुलाकात के दो सप्ताह बाद यह कदम उठाया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)