दर्शकों से जुड़ाव कला की प्राथमिकता : सुजॉय

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार सुजॉय घोष का कहना है कि दर्शकों से जुड़ाव किसी भी कला की प्राथमिकता होती है। फिल्म ‘कहानी’ के निर्देशक से जब यह पूछा गया कि वह किसी फिल्म के क्रिटिकल एनालिसिस के मानदंड कैसे निर्धारित करते हैं?

इस पर घोष ने कहा, “किसी भी कला के लिए दर्शकों का जुड़ाव सर्वप्रथम होता है। इसके बाद हम फिल्म के हर पहलू स्क्रीनप्ले, परफॉर्मेस, सिनेमेटोग्राफी आदि पर ध्यान देते हैं क्योंकि कई बार तकनीकी रूप से सक्षम फिल्म भी हमारे दिलों को नहीं छू पाती। पहला क्राइटेरिया यही है कि कैसे कोई कहानी हमारा ध्यान खींचे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)