UP : शामली पत्रकार पिटाई मामले में DGP ने लिया एक्शन, GRP एसएचओ राकेश कुमार सस्‍पेंड

  • Follow Newsd Hindi On  
UP : शामली पत्रकार पिटाई मामले में DGP ने लिया एक्शन, GRP एसएचओ राकेश कुमार सस्‍पेंड

उत्तर प्रदेश के शामली में न्यूज-24 के पत्रकार की पिटाई मामले में DGP ओपी सिंह ने एक्शन लेते हुए जीआरपी SHO राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही डीजीपी ने एसपी जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। एसपी जीआरपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई तय होगी। उन्होंने एडीजी रेलवे से भी मामले पर नजर बनाए रखने को कहा है।


ये है मामला

यह मामला एक निजी टीवी चैनल न्‍यूज़-24 के पत्रकार अमित शर्मा का है जो मंगलवार देर रात शामली में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना का कवरेज करने गया था। रिपोर्टिंग से नाराज पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। उसी दौरान GRP SHO राकेश कुमार भी मौके पर आ गए और खबर कवरेज करने का विरोध करने लगे। इसके बाद SHO राकेश कुमार का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस हाथापाई में पत्रकार का कैमरा भी टूट गया। यही नहीं, SHO का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ। उन्होंने अपने 6 पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पत्रकार को घेर लिया और बेरहमी से मारने लगे। पुलिसवालों ने कई थप्पड़ जड़ दिए और लात- घुसों से करीब 500 मीटर तक पत्रकार को बुरी तरह पीटते हुए थाने ले गए।


हवालात में कर दिया बंद

बेबस पत्रकार गिड़गिड़ाता रहा और अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन मानो एसओ राकेश कुमार व उसके गुर्गों के सिर पर भूत सवार था। मारने के बाद पत्रकार को हवालात में डाल दिया।

पत्रकार ने दिखाई थी अवैध वेंडर की खबर

गौरतलब है कि इससे पहले पत्रकार अमित ने दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन में जीआरपी पुलिस के कथित वेंडर्स से हफ्ता वसूली को उजागर किया था। जिसको लेकर उसे निशाना बनाया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)