ममता बनर्जी को बड़ा झटका, टीएमसी के एक विधायक और 12 पार्षद बीजेपी में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
ममता बनर्जी को बड़ा झटका, टीएमसी के एक विधायक और 12 पार्षद बीजेपी में शामिल

पश्चिम बंगाल में जारी डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। टीएमसी के एक विधायक और एक दर्जन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली में सोमवार को नौपारा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सुनील सिंह तथा पार्टी के 12 पार्षद BJP में शामिल हो गए।

इस मौके पर सुनील सिंह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में जनता ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहती है… यह मोदी जी की सरकार है, और हम राज्य में यही सरकार बनाना चाहते हैं, ताकि पश्चिम बंगाल का विकास किया जा सके।’ बता दें, लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और विधायकों का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी तीन विधायक और 50 से अधिक पार्षद टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।


लोकसभा चुनाव के पहले से ही ममता बनर्जी और भाजपा में तनातनी चल रही है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में एक रैली के दौरान कहा था कि चुनाव के नतीजों के बाद 40 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि ये विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं। इसके बाद भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि टीएमसी विधायक किश्तों में भाजपा ज्वाइन करेंगे।

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में इस बार टीएमसी को 22 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी के खाते में 18 सीटें गई हैं। 2014 में बीजेपी को राज्य में महज दो सीटों से संतुष्ट होने पड़ा था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी राजनीतिक हिंसाओं का दौर बदस्तूर जारी है। पिछले एक महीने में टीएमसी और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर आई है। हाल ही में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद राज्य के डॉक्टर लगातार हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था गड़बड़ाने से ममता की लगातार किरकिरी हो रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)