निखिल जैन से मेरी शादी वैध नहीं, हम बहुत पहले अलग हो गए थे : नुसरत जहां

  • Follow Newsd Hindi On  
TMC सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से वैवाहिक रिश्ता तोड़ने का एलान किया है। नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन पर उनके खाते से पैसे निकालने का आरोप भी लगाया है।

नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना उनके अकाउंट से पैसे निकाले हैं। उन्होंने कहा कि रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक खातों से पैसे निकाले गए और अलग होने के बाद भी ये जारी है। इतना ही नहीं नुसरत जहां ने आरोप लगाया कि उनके खानदानी जेवर और कई मंहगे गिफ्ट्स भी निखिल ने अपने पास रखे हुए हैं।


नुसरत (Nusrat Jahan)ने कहा कि हमारी इंटरकास्ट मैरिज थी। इसे भारत में वैध साबित करने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया जाना था, जो कि कभी नहीं हुआ। ऐसे में तलाक का तो सवाल ही नहीं उठता है।

नुसरत (Nusrat Jahan)ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल के बशीरहाट से चुनाव जीतने के बाद तुर्की के बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain)से शादी की थी। इस शादी का रिसेप्शन कोलकाता में रखा गया था। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) भी शामिल हुई थीं। नुसरत का कहना है कि निखिल से उनकी शादी तुर्की के कानून के तहत हुई थी।

नुसरत (Nusrat Jahan)ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘वो जो अपने आपको अमीर कहता है, जो कहता है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया। उसने मेरे अकाउंट से गलत तरीके से पैसे निकाले। गलत तरीके से मतलब मेरे सेपरेशन के बाद भी उसने रात के वक्त अकाउंट से पैसे निकाले थे। मैंने ये मामला बैंक अधिकारियों के सामने भी रखा है और इसे लेकर जल्द ही पुलिस कम्पलेंट भी फाइल की जाएगी।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)