भारत स्क्वॉश में तेजी से आगे बढ़ रहा है : ब्रिटिश कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| ब्रिटेन के कोच क्रिस रायडर ने कहा है कि भारत में स्क्वॉश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं हैं।

क्रिस का मानना है कि प्रतिभा का न होना भारत के इस खेल में आगे न बढ़ने का कारण नहीं क्योंकि इस देश में कई प्रतिभाशाली और तकनीकी रूप से श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।


क्रिस ने कहा, “भारत ने कुछ विश्व स्तरीय जूनियर खिलाड़ी दिए हैं.. लेकिन यह सभी क्षेत्र में निरंतरता रखने की बात है क्योंकि एक खिलाड़ी स्क्वॉश में अच्छा करना चाहता है तो उसकी कमजोरियां नहीं हो सकतीं।”

क्रिस भारत के सौरभ घोषाल के खिलाफ खेल चुके हैं। वह चौथी बार भारत आए हैं जबकि कोच के तौर पर पहली बार वह इस देश के दौरे पर हैं।

क्रिस ने कहा, “खिलाड़ी काफी युवा हैं, लेकिन बेहद जिज्ञासु भी हैं। वह खेल की बारीकियां जानना चाहते हैं। कुछ जूनियर खिलाड़ी तकनीक में अच्छे हैं और कुछ शारीरिक रूप से अच्छे हैं। कुछ खिलाड़ी अच्छी तरह कोर्ट पर मूव करते हैं और कुछ मानसिक तौर पर मजबूत हैं।”


क्रिस को लगता है कि भारत में स्क्वॉश इसलिए ज्यादा मशहूर हो रहा है क्योंकि यूनिवर्सिटी में इस खेल को तवज्जो मिलती है।

क्रिस ने कहा, “इसका मतलब है कि खिलाड़ी के सपने हो सकते हैं जो जूनियर स्तर से यूनिवर्सिटी तक आ सकते हैं और इसके बाद पेशेवर स्तर पर भी। मुझे लगता है कि भारत स्क्वॉश में तेजी से आगे बढ़ रहा है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)