ऑस्ट्रेलिया : व्हाट्सएप की मदद से खोजा जाएगा लापता पर्यटक

  • Follow Newsd Hindi On  

केनबरा, 18 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया में मई में लापता हुए बेल्जियम के एक पर्यटक का पता लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन फेसबुक के अधिग्रहण वाले व्हाट्सएप के साथ काम कर रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। थेयो हायेज (18) 31 मई की रात बिरॉन बे में एक नाइटक्लब से अपने हॉस्टल लौटते समय गायब हो गया था, और माना जाता है कि लापता होने से पहले उसने कुछ व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे।

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी एंड ऑर्गेनाइजेशन के प्रोफेसर काई रीमर ने मंगलवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि व्हाट्सएप मैसेज कंटेंट नहीं लेगा लेकिन वह मेटाडाटा की जानकारी ले सकता है।


रीमर ने कहा, “व्हाट्सएप एक एनक्रिप्टेड सेवा है, इसलिए यह वास्तविक मैसेज कंटेंट तक नहीं पहुंचेगी, लेकिन उन्हें यह जानकारी लेनी चाहिए कि किस व्यक्ति ने किस व्यक्ति से बात की, शायद उनकी लोकेशन, अगर डिवाइस से शेयर की गई हो या डिवाइस उस समय ऑन हो।”

किशोर के पिता लौरेंट हायेज तलाशी में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया आए और उन्होंने अपने बेटे की तलाश के लिए व्हाट्सएप से हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया।

किशोर के पिता ने संवाददाताओं से कहा, “हम गोपनीयता की राजनीति समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, हालांकि यहां प्रश्न एक ऐसे व्यक्ति की सहायता करने का है जो खतरे में है।”


व्हाट्सएप ने कहा है कि वे अपनी जांच से पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)