उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में हिम तेंदुआ देखा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 7 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में एक हिम तेंदुआ देखा गया।

वन विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया कि उद्यान के नागा इलाके में हिम तेंदुआ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इलाके में मौजूद आईटीबीपी के कर्मियों ने वीडियो तैयार किया है, जिसमें हिम तेंदुआ एक पुल पार करते हुए और एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है।


गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक नंदबल्लभ शर्मा ने कहा कि गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में किसी हिम तेंदुए का दिखना एक दुर्लभ उदाहरण है।

शर्मा ने कहा, “आईटीबीपी के जवानों ने हमें वीडियो दिया है और हमने बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।”

2,390 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैला गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान हिम तेंदुआ, इबेक्स, ताहर, तीतर और अन्य प्रजातियों का घर है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)