सेमीफइनल से पहले ‘पेप्सी फैन एंथम’ में दिखीं 87 वर्षीय चारुलता पटेल, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
सेमीफइनल से पहले 'पेप्सी फैन एंथम' में दिखीं 87 वर्षीय चारुलता पटेल, देखें वीडियो

टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी के बीच कोल्ड ड्रिंक ब्रांड ‘पेप्सी’ (Pepsi) ने इंडिया के क्रिकेट फैंस पर आधारित एक इंस्पिरेशनल वीडियो जारी किया है, जिसका टाइटल ‘पेप्सी फैन एंथम’ (Pepsi Fan Anthem) है।

पेप्सी की इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल आकर्षित कर रहीं हैं। जी हां यह वही दादी हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंडिया को चीयर किया था अब चारुलता पटेल पटेल टीम इंडिया को आने वाले मैचों के लिए सपोर्ट कर रहीं हैं


भारत वर्ल्ड कप से सिर्फ दो कदम दूर है और सभी को यकीन है कि यह ट्रॉफी भारत के नाम होगी पेप्सी ने टीम इंडिया के लिए यह वीडियो बनाया, जिसमें फैंस होंसला बढ़ा रहे हैं और चीयर कर रहे हैं इस वीडियो की टैगलाइन ‘हर फैन में स्वैग, हर घूंट में स्वैग’ (Har Fan Mein Swag, Har Ghoot Mein Swag) है इस वीडियो में चारुलता पटेल उर्फ ‘दादी’ भी टीम इंडिया की सबसे खास फैन के तौर पर दिख रहीं हैं।

यहां देखें वीडियो


वीडियो में जहां कई फैंस को शानदार बीट पर नाचते हुए नीले रंग में चीयर करते दिखते हैं। वहीं, चारुलता पटेल को सबसे ज्यादा नोटिस किया जा रहा है वह लास्ट में वीडियो में दिखती हैं वीडियो में उनके डायलॉग्स हैं ‘स्वैग सरस छे, पेप्सी सरस छे’ (Swag saras chhe, Pepsi Saras Chhe)। वह ये डायलॉग्स अपने हाथों में स्वैग सिग्नेचर दिखाते हुए बोलती हैं।

बता दें कि चारुलता पटेल तब रातों- रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई, जब बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच में उन्होंने पुरे जोश में टीम इंडिया को चीयर किया। इस उम्र में अपनी टीम के लिए उनके इस प्रेम को देख सब बहुत खुश थे। यहां तक की टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर मैच के उनसे मिलने भी गए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)