ICC World Cup 2019, India Vs New Zealand Live Updates: बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ मैच, अब रिजर्व डे पर खेला जाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  
ICC World Cup 2019, India Vs New Zealand Live Updates: बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ मैच, अब रिजर्व डे पर खेला जाएगा

इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 46.1 ओवर के बाद बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला रोक दिया गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 211/5 है।

LIVE Updates:


10:55 PM: कल पूरा होगा मैच

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का पहला मुकाबला आज पूरा नहीं हो पाया है। लागातार हो रही बारिश को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि यह मैच बुधवार को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा।

पढ़ें: रिजर्व डे को भी नहीं हुआ मैच तो ऐसे निकलेगा नतीजा


7:20 PM: बारिश के कारण यदि मैच आज नहीं हुआ तो क्या होगा?

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। यहां से अगर बारिश रुकती है और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता है तो भारत को डीएल मेथड के मुताबिक 46 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य मिलेगा। बारिश कुछ और देर के बाद रुकती है तो भारतीय पारी के ओवर कम कर दिए जाएंगे और डीएलएस के मुताबिक भारत को 20 ओवर में 148 रनों का टारगेट मिलेगा।

हालांकि, अंतिम विकल्प के रूप में रिजर्व डे भी है। इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है। ज्ञात हो कि बारिश के कारण खेल रुकने से पहले न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 211 था। रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पढ़ें: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर क्या दर्शकों को वापस मिलते हैं टिकट के पैसे?


6:34 PM: बारिश ने डाली बाधा, मैच रुका

46.1 ओवर के बाद बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला रोक दिया गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 211/5 है।


6:04 PM: न्यूजीलैंड को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या ने चटकाया विकेट

हार्दिक पांड्या ने जेम्स नीशाम का विकेट चटका लिया है।  41 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं। नए बल्लेबाज कोलिन डिग्रैंडहोम आये हैं।


5:36 PM:  न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है। केन विलियम्सन 67 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया। 36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 136/2 है।


5:33 PM: 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। इसी के साथ रवींद्र जडेजा ने भी अपने 10 ओवर पूरे कर लिए हैं। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 34 रन दिए।


5:10 PM: केन विलियम्सन ने लगाई फिफ्टी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 79 गेंदों में बनाई फिफ्टी। 30 ओवर के बाद स्कोर- 113/2 है। विलियम्सन 50(79) और टेलर 21(36) रन बनाकर खेल रहे हैं।


5:02 PM: भारत की कसी हुई गेंदबाजी, 29वें ओवर में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

29 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 105/2 है। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह दबाव बनाकर रखा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने पारी के 14वें ओवर में चौका लगाया था, उसके बाद पारी के 28वें ओवर में न्यूजीलैंड को चौका मिला है।


4:40 PM: 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

टीम इंडिया 20 से 25 ओवर के बीच भी न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने में सफल रही और गेंदबाजों ने सिर्फ 10 रन दिए। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले 5 ओवर में 7 रन, 6 से 10 ओवर में 20 रन, 11 से 15 ओवर में 28, 16 से 20 ओवर में 18 रन और 21 से 25 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाए। 25 ओवर के बाद स्कोर 83-2.

4:28 PM: रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को दिया दूसरा झटका

19वें ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है। हेनरी निकल्स 28 रन बनाकर आउट। नए बल्लेबाज रॉस टेलर आये हैं। 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 70/2 है।


4:15 PM:15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

15 ओवर के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। पहले 5 ओवर में 7 रन बने थे, उसके बाद के 5 ओवरों में 20 रन और 11 से 15 तक के ओवर में 28 रन बने हैं।


3:50 PM: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

न्यूजीलैंड ने पहले पांच ओवर में 1 विकेट खोकर कुल 7 रन बनाए थे। वहीं, 6 से 10 ओवर के बीच न्यूजीलैंड की टीम ने 20 रन बनाए। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27/1 है। केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स क्रीज पर मौजूद हैं।


3:15 PM: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, बुमराह ने गुप्टिल को किया आउट

जसप्रीत बुमराह को चौथे ओवर में मिली सफलता, मार्टिन गुप्टिल 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नए बल्लेबाज केन विलियम्सन आये हैं। चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2/1 .


2:41 PM: टीम न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन


2:40 PM: टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन


2:34 PM: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले करेगी बैटिंग

भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड टीम में टिम साउथी की जगह लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई है।


भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग राउंड में लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग मैच बारिश में धुल गया था।

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ। पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा।

IND vs NZ: क्या विलियम्सन के खिलाफ 2008 का इतिहास दोहरा सकेंगे विराट?

कीवी टीम के लिए तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन की फिटनेस चर्चा का विषय है। टीम को हालांकि विश्वास है कि वह फिट हो जाएंगे लेकिन फिर भी फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा।

India vs New Zealand: कब-कहाँ-कैसे देखें वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच

मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी है। रिजर्व डे पर भी बारिश का साया है। अगर मंगलवार को दोनों टीमों के बीच बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे के दिन यानी बुधवार को खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच बारिश से धुल जाता है तो लीग मैच के पॉइंट्स के आधार पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

बारिश बनेगी बाधा

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर में 9 व 10 जुलाई को बारिश की संभावना है। दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है। ओल्ड ट्रेफर्ड में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होना है, लेकिन यहां 9 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने 40% आशंका है। भारतीय समयानुसार 3.30 बजे बारिश 51% होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में टॉस भले ही बिना बारिश के हो जाए, लेकिन इसके बाद खेल में खलल पड़ सकती है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, देखें हर घंटे का पूर्वानुमान:

ICC World Cup 2019, India Vs New Zealand Live Updates: मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन व मैच से जुड़ी सभी जानकारी

ICC World Cup 2019, India Vs New Zealand Live Updates: मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन व मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand World Cup 2019 – पिच रिपोर्ट

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रेफोर्ड ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ है। इस वर्ल्ड कप में यहाँ कराये गए 5 में से 3 मैचों में 300 से ज्यादा स्कोर बने। लीग मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इसी मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के जड़ते हुए 148 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालाँकि, हर मैच के साथ पिच धीमा होता चला गया है। भारत और वेस्टइंडीज मुकाबले के दौरान भी यह धीमा ही रहा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

India versus New Zealand – वनडे मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों ने आपस में 106 मैच खेले हैं। इनमें से 55 मैचों में भारत और 45 मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच टाई रहा है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया तीन बार जीती है जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)