मुंबई: डोंगरी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, 12 की मौत, अभी भी दबे हुए हैं कई लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
मुंबई: डोंगरी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई के डोंगरी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। मलवे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे में अभी तक प्रशासन की तरफ से 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। जबकि अभी तक पांच लोगों को मलबे में से सुरक्षित निकाला गया है। BMC की तरफ से अभी एक शेल्टर खोला गया है जहां पर इस बिल्डिंग के निवासियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।

बीएमसी (वृहत मुंबई कारपोरेशन) के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे डोंगरी के टांडेल गली में केशरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है। बिल्डिंग संकरी गली में होने के कारण एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


इस बीच BMC की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें इस बिल्डिंग को C1 श्रेणी का बताया गया है, यानी इस बिल्डिंग को खतरनाक बताया गया है और खाली करने की सलाह दी गई है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये इमारत सौ साल पुरानी है, वहां के निवासियों को इस बिल्डिंग के रिडेवलेप होने की परमिशन मिली थी। हालांकि, अभी हमारा फोकस लोगों को बचाने पर है। जब सारी बातें सामने आएंगी तो इसकी जांच कराई जाएगी।

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी मलबे में फंसे लोगों की संख्या बता पाना मुश्किल है। लेकिन चालीस से पचास लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता है। हालाँकि, बिल्डिंग काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, लेकिन यह किस वजह से गिरी है इसके बारे में तत्काल कुछ कह पाना मुश्किल है।


हिमाचल प्रदेश में इमारत ढहने से 11 सैनिकों, 1 नागरिक की मौत

गौरतलब है कि 2 जुलाई को तड़के उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड में एक दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पुणे में भी एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।


महाराष्ट्र: बांध टूटने से 18 लोगों की हुई थी मौत, मंत्री ने केकड़ों को ठहराया जिम्मेदार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)