आजम खान का विवादित बयान, बोले- पाकिस्तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं मुसलमान

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कोर्ट में पेशी के दौरान आजम खान ने की शिकायत, बोले- पुलिस न लंच करने दे रही, न टॉयलेट

रामपुर सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर एक विवादित बयान दिया है। इन घटनाओं को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्वज 1947 में पाकिस्तान क्यों नहीं गए? अब जो होगा, उसे सहना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि इनके ही कहने पर मुसलमान हिंदुस्तान में रुक गए।

लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बोलते हुए आजम खान ने कहा, ‘यह एक ऐसी सजा है जो 1947 से ही मुस्लिमों को मिल रही है। मुस्लिम जहां भी जाएंगे उन्हें यह झेलना ही पड़ेगा। हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए, इसको मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछना चाहिए। इन लोगों ने मुस्लिमों के लिए सुरक्षा का वादा किया था।’


आपको बता दें कि अपने बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले आजम खान का यह बयान बिहार के छपरा में हुई घटना के बाद आया है। यहां के बनियापुर प्रखंड में ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के शक में तीन युवकों की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसके अलावा देश में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं घटी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)