पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

  • Follow Newsd Hindi On  
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इतिहास रच दिया है। 24 वर्षीय सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Badminton championship 2019) में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। स्विटजरलैंड के बसेल में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराया। इसी के साथ सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पांचवां मेडल भी जीता। सिंधु ने इससे पहले 2013 और 2014 में कांस्य पदक और 2017 और 2018 में रजत पदक जीता था।

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं


बता दें, पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही थीं। उन्हें पिछले दोनों बार के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार सिंधु ने 2017 की वर्ल्ड चैंपियन नोकोमी ओकुहारा पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में मात दी।

पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जहां पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ताई जू यिंग को हराया वहीं सेमीफाइनल में मात्र 40 मिनट में अपनी चीनी प्रतिद्वंदी शेन यू फेई को हराया था। अब पीवी सिंधु भारत के बैडमिंटन इतिहास की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिसने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।


चीन की खिलाड़ियों को हराकर अच्छा महसूस हो रहा है : सिंधु


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)