बिहार में पान मसाला की खरीद-बिक्री पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में पान मसाला की खरीद-बिक्री पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, ये है वजह

Pan Masala banned in Bihar: बिहार में पान मसाला की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार सरकार ने अलग-अलग 20 ब्रांड के पान मसाला को प्रतिबंधित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी बिक्री, भंडारण और सेवन को लेकर आदेश जारी किये हैं।  फिलहाल यह प्रतिबंध 12 महीने के लिए लगाया गया है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों से अलग-अलग ब्रांडों के कुल 20 पान मसाला को संग्रह कर इसमें मैग्नीशियम कार्बोनेट की उपलब्धता की जांच पटना स्थित प्रयोगशाला में कराई गयी। लैब में जाँच के बाद सभी पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाया गया।


राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त ने पब्लिक हेल्थ को देखते हुए जिन पान मसालों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें रजनीगंधा, राज निवास, सुप्रीम पान पराग, पान पराग, बहार, बाहुबली, राजश्री, रौनक, सिग्नेचर, पैसन, कमला पसंद और मधु पान मसाला जैसे ब्रांड शामिल हैं। प्रतिबंध लगाये जाने की सूचना सूबे के सभी जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, प्रमंडलीय आयुक्त और सिविल सर्जनों को दिये जाने के साथ इसे प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

बिहार में पान मसाला की खरीद-बिक्री पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

बता दें, पान मसाला खाद्य श्रेणी के अंतर्गत आता है। पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट का पाया जाना फूड सेफ्टी स्टैंडर्डस के नियमों के खिलाफ है।  मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा रहता है। इसलिए लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिलहाल एक वर्ष के लिए इस पर बैन लगाया गया है।



बिहार के युवकों को कश्मीरी लड़कियों से ब्याह रचाना महंगा पड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार: रिश्वत नहीं देने पर चीफ इंजीनियर ने ठेकेदार को जिंदा जलाया, आरोपी फरार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)