जीने पर चढ़ रहे दादा की गोद से गिरी 6 महीने की नन्ही बच्ची, ICU की सुविधा ना मिलने के चलते गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
जीने पर चढ़ रहे दादा की गोद से गिरी 6 महीने की नन्ही बच्ची, ICU की सुविधा ना मिलने के चलते गई जान

कर्नाटक (karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) से एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर महज 6 महीने की मासूम नन्ही बच्ची (Infant) की जीने से गिरकर मौत हो गई है। बच्ची के माता-पिता उसे हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पर डॉक्टर्स ने मासूम सी जान को मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, यह घटना बेंगलुरु के राजाजीनगर इलाके की है। यहां पर बच्ची के दादा (Grandfather) जब उसे लेकर जीने से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए गोद में लेकर चढ़ रहे थे तब ही अचनाक नन्ही बच्ची उनकी गोद से फिसलकर नीचे आ गिरी। बच्ची का नाम अनवी था।


6 महीने (Six year old) की बच्ची के माता-पिता पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं। प्रियंका और विनय शुक्रवार सुबह 9 बजे पहली मंजिल की सफाई कर रहे थे। उस समय विनय ने अपने पिता से बच्ची को लेकर दूसरे माले पर जाने को कहा था क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनकी मासूम बच्ची को धूल मिट्टी से किसी तरह की परेशानी हो।

बच्ची के दादा जब उसे लेकर जीने से ऊपर की ओर जा रहे थे तभी वह उनकी गोद से फिसलकर नीचे धड़ाम से गिर गई। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता बदहवास होकर उसे अस्पताल ले पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने आईसीयू (ICU) की सुविधा (facility) ना होने के चलते उनसे दूसरे अस्पताल में जाने को कहा। बच्ची के माता-पिता जब दूसरे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)