Zomato मामले में आया नया मोड़, जोमैटो के को फाउंडर दीपिंदर गोयल ने जारी किया बयान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला पर हमला करने के आरोप में फूड डिलीवरी एप जोमैटो (Delivery app jomato) के डिलीवरी ब्वॉय को बीते दिन गिरफ्तार किया गया। ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज (Zomato Delivery Boy Kamaraj) और हितेश चंद्रानी (Hitesh Chandrani) का विवाद काफी सुर्खियों में है इसको लेकर ट्विटर पर विवाद चल रहा है। इसी बीच कंपनी के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्वीटर पर अपना बयान जारी किया है।

दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा है कि हम अपने डिलीवरी पार्टनर के साथ टच में हैं, उसे सिर्फ पुलिस इन्वेस्टिगेशन तक के लिए ही सस्पेंड किया गया है। जोमेटो का कहना है कि वो लगातार उसकी मदद कर रहे हैं।


दीपेंद्र गोयल ने ट्वीटर पर बयान जारी करते हुए लिखा –

इसी विवाद पर जोमेटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी बयान जारी कर दिया है। दीपेंद्र गोयल ने बताया, ‘हम हर मामले में सच्चाई तक पहुंचना चाहते हैं। हम हितेशा और कामराज दोनों के संपर्क में हैं और जांच पूरी होने में सहयोग कर रहे हैं। ’

दीपेंद्र गोयल ने कहा कि हम हितेशा के मेडिकल खर्च को उठा रहे हैं और बाकी मदद पहुंचा रहे हैं। साथ ही कामराज को अपनी तरफ से पूरी मदद दे रहे हैं। नियम के मुताबिक, कामराज को अभी के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।


बयान में कहा गया है कि हम कामराज के सभी कानूनी खर्चे को उठा रहे हैं। कामराज ने अपने 26 महीने के करियर में 5000 डिलीवरी की हैं, उसकी रेटिंग 5 में से 4.75 स्टार है। जो शानदार में से एक है।

बता दें कि बेंगलुरु की रहने वाली हितेशा चंद्राणी ने 9 मार्च को शाम 3.30 बजे ऑर्डर प्लेस किया था, लेकिन उन्हें ये ऑर्डर 4.30 बजे शाम को मिला। ऑर्डर टाइम पर नहीं मिला, इसलिए उन्होंने कस्टमर सपोर्ट को फोन लगाया और उनसे कहा कि या तो पैसे वापस करें या ऑर्डर को पूरी तरह से कैंसिल कर दें। हितेशा ने कहा कि जब उन्होंने डिलिवरी बॉय से ये कहा कि ऑर्डर को कैंसिल करना है या कॉम्प्लीमेंट्री करना है और वह इसके कंफर्मेशन का इंतजार कर रही हैं, तो डिलिवरी बॉय उन पर चिल्लाने लगा और ऑर्डर को वापस ले जाने से मना कर दिया।

हितेशा चंद्राणी ने इस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि डिलिवरी बॉय को जब उन्होंने इंतजार करने के लिए कहा तो वह काफी अग्रेसिव हो गया और गुस्से में जोर जोर से उन पर चिल्लाने लगा। वह डर गईं और उन्होंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की। इतने में डिलिवरी बॉय जबरन उनके घर में घुस गया और उनके चेहरे पर एक जोर का मुक्का मारा। इसके बाद वह ऑर्डर लेकर भाग गया। इंस्टाग्राम वीडियो में चंद्राणी ने बताया है कि वह चिल्लाईं लेकिन उनके पड़ोसी मदद के लिए नहीं आए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)