विधानसभा चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद मुंबई में 15.5 करोड़ की अवैध नकदी जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  
विधानसभा चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद मुंबई में 15.5 करोड़ की अवैध नकदी जब्त

मुंबई। 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से मुंबई में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है। आयकर विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  राज्य में चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है और मतदान की तारीख निकट है। इसलिए विभाग का कहना है कि वह मतदाताओं को अवैध तरीके से दी जाने वाली बिना हिसाब की नकदी/कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर विशेष नजर रखेगा।

इस अवधि के लिए गठित त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, ताकि मतदान की तारीख तक मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच या प्रभाव से मुक्त रखकर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।


आयकर विभाग ने यह भी कहा कि वह पुलिस, जनता और अन्य स्रोतों से संबंधित सदस्यों के सभी कॉल और सुझावों का जवाब देता है। इसके साथ ही दैनिक आधार पर छापेमारी की जा रही है।

इसके अलावा इन पहलुओं पर मशहूर हस्तियों के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हवाई अड्डों, रेडियो चैनलों, सोशल मीडिया, सार्वजनिक परिवहन और ऑडियो/वीडियो संदेशों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।


महाराष्ट्र चुनाव : एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग पार्टियों से मैदान में!

महाराष्ट्र चुनाव: कभी बाल ठाकरे ने दिया था ‘उठाओ लुंगी, बजाओ पुंगी’ का नारा, अब पोते आदित्य को लुंगी का सहारा!


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)