आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल को 42.73 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लि. (एबीएफआरएल) ने 42.73 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 9.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पहले पैंटालून फैशन के नाम से जानी जानेवाली कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 2,026.04 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,811.34 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के एबिट्डा (कर, वेतन, मूल्य हास जैसे खर्च घटाने के बाद की कमाई) में 62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कि 162 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 100 करोड़ रुपये थी।

एबीएफआरएल के देश भर में 2,576 ब्रांड स्टोर्स, करीब 14,000 मल्टी ब्रांड आउटलेट्स (जिसमें इनरवेयर के 9,500 से अधिक ट्रेड आउटलेट शामिल हैं) और 4,100 से अधिक प्वाइंट्स ऑफ सेल इनडिपार्टमेंट स्टोर्स हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)