माइक्रोमैक्स ने पहला गूगल-सर्टिफाइट एंड्रायड टीवी उतारा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| माइक्रोमैक्स इंफार्मेटिक्स लि. ने शुक्रवार को अपना पहला गूगल-सर्टिफाइड एंड्रायड टीवी दो वेरिएंट्स में लांच किया। इस टीवी को 49 इंच और 55 इंच में पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमश: 51,990 रुपये और 61,990 रुपये रखी गई है। माइक्रोमैक्सस इंफार्मेटिक्स लि. के निदेशक रोहन अग्रवाल ने कहा, “हमने उन उपभोक्ताओं के लिए ये टीवी उतारे हैं, जो लार्जर दैन लाइफ अनुभव चाहते हैं तथा स्मार्ट एंड्रायड कंटेट को बिगर, शार्पर और क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। हम इस श्रेणी में और उत्पाद उतारेंगे।”

गूगल द्वारा सर्टिफाइट एंड्रायड टीवी में गूगल प्ले स्टोर, गेम्स, मूवीज और म्यूजिक उपलब्ध होता है।


माइक्रोमैक्स के नए लांच किए गए टीवी एंड्रायड ओरियो पर आधारित है, जिसके साथ डॉल्वी और डीटीएस साउंड सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें क्वैड कोर ए53 प्रोसेसर के साथ 2.5 जीबी डीडीआर 3 रैम और 16 जीबी का ईएमएमसी फ्लैश रोम, बिल्ट इन क्रोमकास्ट, वॉयस इनेबल्ड सर्च के साथ गूगल असिस्टेंट और वायरलेस स्मार्टफोन कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि ये टीवी अगले महीने से स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)