आई-लीग : सीजन के पहले नॉथईस्टर्न डर्बी में नारोका ने मारी बाजी

  • Follow Newsd Hindi On  

इम्फाल, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो आई-लीग 2019-20 के पहले नॉर्थईस्टर्न डर्बी में शुक्रवार को नारोका एफसी ने 28वें मिनट में औसमाने दियावारा द्वारा किए गए गोल की मदद से आइजल एफसो को 1-0 से हरा दिया। आइजोल एफसी ने इस मैच में डॉमिनेट किया। उसका बॉल पजेशन 57 फीसदी रहा लेकिन अपने हिस्से आए 15 शॉट्स के बावजूद वह अपने गोलों का खाता नहीं खोल सका।

शुरुआती पलों में नारोका एफसी टीम हावी रही। इस दौरान आइजल ने अच्छी पासिंग दिखाई और गेंद को मैदान के हर कोने में घुमाया। मैच का पहला बड़ा मौका 13वें मिनट में घरेलू टीम के लिए आया लेकिन चेंसो होराम इसे भुना नहीं सके।


इस पहले मौके के बाद नारोका एफसी ने लय पकड़ी और एक और अच्छा मूव 22वें मिनट में बनाया लेकिन युवा खिलाड़ी खाएमिनथांग लुंगडिम गोल करने से चूक गए।

मैच का सबसे बड़ा मौका 27वें मिनट में आया जब नारोका को 18 गज के बॉक्स के ठीक बार से फ्रीकिक मिला। यह फ्रीकिक जोंदिग्याना ने लिया। उनका लेफ्ट फुटर किक पोस्ट से सीधा जाकर टकराया लेकिन रीबाउंड पर गोल करते हुए दियावारा ने नारोका एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। उस समय 28वां मिनट चल रहा था।

34वें मिनट में आइजल एफसी के पॉल रामफांगजावुवा ने बॉक्स से ठीक बाहर से एक करारा शॉट लिया लेकिन नारोका के गोलकीपर ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए उसे रोक लिया।


पहले हाफ के अंतिम पलों में आइजल एफसी ने राइट फ्लैंक से अच्छे मूव बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। कुछ सेकेंड पहले नारोका एफसी ने एक और अच्छा मूव बनाया लेकिन चांसो होराम का प्रयास डिफलेक्ट हो गया।

इस तरह पहला हाफ 1-0 से नारोका एफसी के हक में रहा।

चेंजओवर के बाद आइजल एफसी को एक कार्नर मिला लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 66वें मिनट में आइजल एफसी ने के. लालमांगगईकीमा को अंदर किया। इसके तुरंत बाद नारोका एफसी ने बदलाव करते हुए मिडफील्डर रोनाल्ड सिंह को अंदर लिया।

आइजल एफसी लगातार मौके बना रहा था लेकिन वह नारोका के डिफेंस को तोड़ने में सफल नहीं हो पा रहा था। उसे कई बार बराबरी करने का मौका मिला लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। नारोका एफसी के कप्तान मार्विन डेवोन फिलिप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)