आईडीबीआई कोलकाता मैराथन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेंगे 15,000 धावक

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)| आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के तीसरे संस्करण में 15,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे। इस मैराथन का आयोजन तीन फरवरी को होगा। सॉल्ट लेक स्टेडियम से इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

 क्रिकेट जगत के दिग्गजों में शुमार और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रैंड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर भी इस मैराथन में शामिल होंगे। वह सभी धावकों का हौसला बढ़ाएंगे और साथ ही हर श्रेणी की रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस मैराथन के लिए इस बार धावकों ने काफी अच्छी प्रति्िरक्रया दिखाई है और करीब 85 प्रतिशत अधिक धावकों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।

कोलकाता की फुल मैराथन में 500 धावक, हॉफ मैराथन में 3,000 धावक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, 10 किलोमीटर की रेस में 4,500 और पांच किलोमीटर में 7,000 धावक हिस्सा लेंगे।

फुल मैराथन को सुबह चार बजे, हॉफ मैराथन को सुबह छह बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके अलावा, 10 किलोमीटर की रेस सुबह 7.45 पर और पांच किलोमीटर की रेस सुबह 8.15 पर शुरू होगी।


इस मौके पर आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य विपणन अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा, “हम इस मैराथन के तीसरे संस्करण में हुए विकास को देखकर बेहद खुश हैं। पहले संस्करण में करीब 5,000 धावकों ने हिस्सा लिया था और इस बार करीब तीन गुना धावक इसका हिस्सा बन रहे हैं। यह दर्शाता है कि कोलकाता के लोग अब फिटनेस के महत्व को गंभीरता से लेने लगे हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)