IL&FS ने 4 सालों से फंसे हुए कर्ज का खुलासा नहीं किया : रिजर्व बैंक

  • Follow Newsd Hindi On  
IL&FS ने 4 सालों से फंसे हुए कर्ज का खुलासा नहीं किया : रिजर्व बैंक

नई दिल्ली | आईएलएंडएफएस (Infrastructure Leasing & Financial Services) ने ने पिछले 4 सालों के एनपीए (फंसे हुए कर्जे) का खुलासा नहीं किया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

यह रिपोर्ट आईएलएंडएफएस और आईएफआईएन की जांच पर आधारित है और यह आईएलएंडएफएस के नए बोर्ड द्वारा एनसीएलटी को अवगत कराया गया है।


आईएलएंडएफएस की 5वीं प्रगति रिपोर्ट में आरबीआई जांच के हवाले से कहा गया, “परिसंपत्तियों के वर्गीकरण और प्रावधानों की जो रिपोर्ट की गई और मूल्यांकन में निकल कर आया, उनके बीच व्यापक अंतर देखा गया है।”

इसके अलावा, आईएलएंडएफएस और आरबीआई की रिपोर्ट में आईएलएंडएफएस के पिछले बोर्ड द्वारा आईएलएंडएफएस और उसके समूह की कंपनियों में किए गए कुप्रबंधन और चूकों की जानकारी भी दी गई है।

एसएफआईओ द्वारा नवंबर 2018 में दाखिल अंतरिम रिपोर्ट के अलावा, आईएलएंडएफएस के ऑडिट पैनल ने इस साल जनवरी में आईएलएंडएफएस और समूह की कंपनियों के सभी उच्च मूल्य के लेन-देन का विशेष ऑडिट करने के लिए ग्रांट और थॉर्नटन इंडिया एलएलपी को नियुक्त किया। इसमें आईएलएंडएफएस फाइनेंसियल सर्विसेज की विशेष ऑडिट भी शामिल है।



रिजर्व बैंक ने GDP विकास दर अनुमान घटाकर 6.9 फीसदी किया, वित्तमंत्री की ऑटो सेक्टर प्रतिनिधियों के साथ बैठक

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)