आईएसएल-5 : आज घर में बेंगलूरू से भिड़ेगा गोवा

  • Follow Newsd Hindi On  

फर्तोदा (गोवा), 22 नवंबर (आईएएनएस)| एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में अब तक खेले गए सात मैचों से 16 अंक लेकर टॉप पर है और अब आज अपने घर में उसका सामना बेंगुलरू एफसी से होगा। बेंगलुरू ने इस सीजन में अब तक पांच मैचों से 13 अंक हासिल किए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर है। गोवा की टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी क्योंकि इससे शीर्ष पर उसे अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा। बेंगलुरू की टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी क्योंकि उसने गोवा से कम मैच खेले हैं।

गोवा और बेंगलुरू आईएसएल में सबसे मजबूत आक्रमण पंक्ति वाली टीमें हैं। एक तरफ जहां फेरान कोरोमिनास और इदु बेदिया गोवा की आक्रमण पंक्ति की कमान सम्भालेंगे वहीं दूसरी ओर, बेंगलुरू की आक्रमण पंक्ति की कमान कप्तान सुनील छेत्री और मीकू पर के पास होगी।


गोवा के पास हुगो बोउमोस और इदु बेदिया जैसे दो कलात्मक खिलाड़ी हैं। ये किसी भी टीम की रक्षापंक्ति भेद सकते हैं। इनका साथ देने के लिए कोरो हैं, जो आईएसएल के बेहतरीन फिनिशर हैं।

बेंगलुरू को इस से राहत मिली है कि कप्तान छेत्री चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं। चोट के कारण वह जॉर्डन के साथ हुए दोस्ताना मैच में नहीं खेल सके थे। छेत्री के नाम चार गोल हैं। उनके अलावा सबकी निगाहें मीकू पर होंगी, जो शानदार फार्म में हैं। बेंगलुरू ने अब तक सिर्फ जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अंक गंवाए हैं और उस मैच में मीकू ने न तो गोल किया था और न ही एसिस्ट कर पाए थे।

उल्लेखनीय है कि छेत्री और कोरो आईएसएल में सबसे अधिक गोल के रिकार्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। इयान ह्यूम ने अब तक आईएसएल में सबसे अधिक 28 गोल किए हैं और कोरो अब तक 26 गोल कर चुके हैं। छेत्री के नाम 25 गोल हैं।


इस सीजन में बेंगलुरू ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो अब तक हारी नहीं है। यह बेंगलुरू का घर से बाहर चौथा मैच होगा और ध्यान देने वाली बात यह है कि इस टीम ने इससे पहले के सभी तीन मैच जीते हैं। दूसरी ओर, गोवा ने सात में से पांच मैच जीते हैं और एक मैच ऐसा भी था, जिसमें उसने मुम्बई को 5-0 से हराया था। अब इस लिहाज से फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रोमांच भी होगा और गोलों की बरसात भी हो सकती है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)