आईएसएल खिताब गोवा को करेगा पूरा (फीचर)

  • Follow Newsd Hindi On  

 गोवा, 25 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बीते चार सीजन में एफसी गोवा की टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस सीजन में उसकी निरंतरता ने दूसरी टीमों को जरूर हैरत में डाला है।

 टीम के कोच चाहे जिको हों या सर्जियो लोबेरा। चाहे टीम ब्राजील की शैली में फुटबाल खेले या स्पेन की शैली में, आईएसएल के पहले सीजन (2014) से ही वह खिताब की दावेदारों में रही है।


पांच में से चार सीजनों में गोवा ने प्लेऑफ में जगह बनाई है और एक बार फाइनल में प्रवेश किया है जहां वह चेन्नइयन से हार गई थी। कोई और टीम गोवा की सफलता की बराबरी नहीं कर पाई हैं। एटीके एवं चेन्नइयन हालांकि, तीन-तीन बार अंतिम-4 में पहुंची।

मैदान पर गोवा का प्रदर्शन हैरत में डालने वाला है। इस टीम के नाम आईएसएल में सबसे ज्यादा 36 गोल करने का रिकार्ड है। वहीं दो-दो बार की विजेता चेन्नइयन एफसी और एटीके ने क्रमश: 32 और 28 मैच जीते हैं। यह दोनों टीमें हालांकि, इस सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीं हैं।

गोवा ने पांचवें सीजन के अभी तक के खेल को मिलाकर आईएसएल में कुल 148 गोल किए हैं। इस मामले में उसके करीब चेन्नइयन है जिसने आईएसएल में कुल 126 गोल किए हैं। 2015 को छोड़कर गोवा ने जब भी प्लेऑफ में जगह बनाई है तब वह लीग दौर के बाद गोल डिफरेंस में बाकी टीमों से बेहतर रही।


2016 के खराब सीजन के बाद गोवा ने लोबेरा के मार्गदर्शन में दो सीजनों में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने लीग में सबसे रोमांचक फुटबाल खेलने वाली टीम का दर्जा हासिल किया है। लोबेरा के साथ अच्छे सीजन में टीम ने अपने अटैक को पहले से और मजबूत किया है साथ ही निरंतरता भी उसके खेल में देखी गई है। डिफेंस ने भी धीरे-धीरे सुधार किया है।

प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद गोवा के कोच लोबेरा ने कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि हमने डिफेंस में भी काफी सुधार किया है। साथ ही हमने गोलपोस्ट के सामने कई मौके भी बनाए हैं। हमें जमीन पर रहने और लगातार मेहनत करने की जरूरत है।”

इस लीग में जहां टीम की फॉर्म में निरंतरता नहीं रहती है, ऐसे में गोवा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। अब उसके सामने एक चुनौती है, वो है उस ट्रॉफी को पाने की जिससे वह अभी तक दूर ही रही है। आईएसएल का खिताब गोवा को पूरा बना देगा और गोवा के प्रशंसकों को झूमने का मौका देगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)