आईफोन एक्सआर : किफायती दाम वाला एप्पल अपग्रेड

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अगर आप लक्जरी एप्पल आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स को महंगा होने के कारण नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आईफोन एक्सआर एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसकी कीमत 76,900 रुपये से शुरू होती है।

 इसमें महंगे वाले आईफोन के सभी फीचर्स मौजूद हैं।


शीर्ष विश्लेषकों ने दावा किया है कि एप्पल के एक्स आर फोन की बिक्री दुनिया भर में एक्सएस और एक्सएस मैक्स वर्शन से ज्यादा होगी।

आईफोन एक्सआर की बिक्री भारतीय बाजार में 19 अक्टूबर से शुरू होगी और यह एप्पल प्राधिकृत सेलर्स के पास यह 26 अक्टूबर से 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी मॉडलों में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, येलो, कोरल और (प्रोडक्ट) रेड रंगों में उपलब्ध होगा।

इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह ‘स्मार्टफोन के लिए बनाया गया सबसे उन्नत एलसीडी’ है। एक्सआर में ए12 बायोनिक चिप के साथ अगली पीढ़ी के न्यूरल इंजन को लगाया गया है, जो इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), गेम और फोटोग्राफी में नए अनुभव मुहैया कराएगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)