आईपीएल-12 : चेन्नई ने बनाए 160 रन

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

पंजाब को जीतने के लिए 161 रनों की जरूरत है।


चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। शेन वाटसन ने 24 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली।

अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 37 और अंबाती रायडू ने नाबाद 21 रनों की पारियां खेलीं।

पंजाब के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)