आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से टी-20 विश्व कप में जगह बनाने में मदद करेगा : बेंटन

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 3 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में खेलने की अनुमति ना दें। वॉन चाहते हैं कि उनके युवा खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेलें ताकि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सके।

लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन ने वॉन के सुझावों को दरकिनार करते हुए कहा है कि आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे। बेंटन को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है।


बेंटन ने अंग्रेजी अखबार मेट्रो से कहा, “हां, शत-प्रतिशत (मैं आईपीएल में खेलूंगा)। जब मैं सीख रहा था तो अब आईपीएल से निश्चित तौर पर मैं सीखूंगा और इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा।”

बेंटन का मानना है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, “निश्वित रूप से, मैं विश्व कप का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। सीमित ओवरों की टीम इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रही है और मैं इसमें जाना पसंद करूंगा। अभी हमारे सामने आईपीएल है, इसलिए इसमें बेहतर प्रदर्शन करने से मुझे विश्व कप टीम में जगह बनाने में मदद मिलेगी।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)