दिल्ली के शीर्ष 5 विधायकों में केजरीवाल : नेता एप सर्वे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपनी महत्वाकांक्षी ‘मोहल्ला क्लीनिक’ योजना और दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालतों को सुधारने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को अपने कार्यो से प्रभावित करने में कामयाब हुए हैं। नेता एप ने सोमवार को जारी किए गए के सर्वे की रिपोर्ट में कहा कि 71 प्रतिशत जनता उनके प्रदर्शन से खुश है। हालांकि, सर्वे में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधायक के कार्यो की रेटिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी पछाड़ दिया है। एप के सर्वे में सिसोदिया केजरीवाल से भी अधिक प्रसिद्ध बनकर सामने आए हैं। नेता एप के सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

पांच के पैमाने पर सिसोदिया को 4.3 पॉइंट्स के साथ लोगों ने स्वीकार किया है। वहीं केजरीवाल इस पैमाने पर 3.5 के स्कोर के साथ खड़े हैं।


सिसोदिया के बाद हरि नगर से आप विधायक जगदीप सिंह, संगम विहार से आप विधायक दिनेश मोहनिया, नई दिल्ली से विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बादली विधानसभा से आप विधायक अजेश यादव का स्थान आता है।

पिछले दो वर्षो में नेता एप पर 6.5 लाख उत्तरदाताओं की प्रतिक्रिया पर आधारित रेटिंग यह दर्शाती है कि दिल्लीवासी अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों के प्रदर्शन को कैसे देखते हैं। नेता एप की रेटिंग से पता चलता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्लीवासियों की नब्ज पकड़ने में कामयाब रहे हैं। उनके प्रदर्शन से 71 प्रतिशत वोटर खुश हैं।

रेटिंग से यह भी उजागर हुआ कि शिक्षा और विकास को लेकर किए गए केजरीवाल सरकार के कार्यो को जनता ने सराहा है। 2015 में सत्ता में आने के बाद से केजरीवाल ने सरकारी योजना के तहत मोहल्ला क्लीनिक को लॉन्च किया। इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दरवाजे के पास ही मिलने लगीं। इसके अलावा आप सरकार ने सरकारी स्कूलों का भी जीर्णोद्धार किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)