आईपीकेएल : चेन्नई से टाई खेलकर बेंगलोर सेमीफाइनल में

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 2 जून (आईएएनएस)| पार्ले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के तीसरे चरण में रविवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलोर राइनोज और चेन्नई चैलेंजर्स टीमों का सामना हुआ।

  यह मुकाबला 43-43 से टाई रहा लेकिन इस मैच से मिले एक अंक की बदौलत बेंगलोर की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।


इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने दो-दो क्वार्टर अपने नाम किया। बेंगलोर ने पहला और तीसरा क्वा3र्टर क्रमस: 9-5 तथा 15-8 से जीता जबकि चेन्नई ने दूसरा और चौथा क्वार्टर 12-11 और 18-8 से अपने नाम किया। चौथे क्वार्टर ने बेंगलोर को एकतरफा जीत से रोका। तीसरे क्वार्टर के बाद बेंगलोर की टीम 35-25 से आगे थी।

बेंगलोर ने पहला क्वार्टर 9-5 से अपने नाम किया। शुरुआत से उसने बढ़त बनाए रखी थी और उसे अंत तक कायम भी रखा। दूसरे क्वार्टर में चेन्न्नई ने बेहतर खेल दिखाया और वापसी की भरपूर कोशिश की। काफी हद तक वह इसमें सफल भी रहा लेकिन अंतत: यह क्वार्टर 12-11 से उसके पक्ष में समाप्त होते हुए भी वह मैच में 20-17 से पिछड़ता रहा।

तीसरे क्वार्टर में बेंगलोर ने एक बार फिर पलटवार किया और 13-8 से यह क्वार्टर जीत लिया। इस क्वार्टर की समाप्ति के बाद उसे 33-25 की बढ़त मिल गई थी। एक समय उसने 32-21 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चेन्नई ने चार अंक लेते हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा।


जीत के लिए दमखम लगा रही चेन्नई ने चौथे क्वार्टर में 12-2 की बढ़त के साथ स्कोर 37-37 कर लिया। इसके बाद स्कोर 39-39 हो गया। चेन्नई की टीम यहीं नहीं रुकी और अपने शानदार खेल के दम पर उसने 43-40 की बढ़त बना ली लेकिन बेंगलोर ने भी तीन अंक लेकर स्कोर 43-43 कर लिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)