आगे हालात बदलने के लिए अच्छा करने की जरूरत : कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पिछले चार मैचों में लगातार हाल झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आगे हालात बदलने के लिए टीम को अच्छा करने की जरूरत है।

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलोर को सात विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है।


कोहली ने मैच के बाद कहा, “हम 15-20 रन पीछे रह गए। मार्कस स्टोयनिस और मोइन अली ने हमें अच्छा स्कोर दिया था। अंत में रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि विकेट धीमा थी। हम कई गललियां की और कैच छोड़े।”

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अभी टीम के पास 10 मैच और बचे हैं जिसमें टीम मजबूती से वापसी कर सकती है।

इसके अलावा कप्तान ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए।


कोहली ने कहा, “टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं। हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं। हमें भरोसा बनाए रखना होगा। टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको बेस्ट प्लेइंग इलेवन तय करनी होगा। हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)