जेल में लालू मगर बाहर है खौफ: नीतीश ने लगाया आरोप, उधर चार दिनों में दो बार हुई वार्ड की तलाशी

  • Follow Newsd Hindi On  
जेल में लालू मगर बाहर है खौफ: नीतीश ने लगाया आरोप, उधर चार दिनों में दो बार हुई वार्ड की तलाशी

लोकसभा चुनाव में बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बयान दिया है कि जेल में रहते हुए भी लालू यादव राजनीति कर रहे हैं। जिसके बाद रांची जिला प्रशासन हरकत में आ गया और पिछले 4 दिनों में दो बार लालू यादव के पेइंग वार्ड(नंबर 10) की तलाशी ली गई है।

रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के वार्ड में मंगलवार को सिटी एसपी सुजाता कुमारी ने जेल अधिकारियों के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान सदर डीएसपी विकास पांडेय सहित अन्य अफसर मौजूद थे। सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लालू प्रसाद के वार्ड की जांच की गयी। इस दौरान कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आयी।


गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सजायाफ्ता और रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव पर जेल में रहते हुए भी फोन के जरिये बाहर के लोगों से संपर्क करने का आरोप लगाया था। नीतीश ने कहा, ‘यह तो लोगों को पता ही है कि लालू जी जेल में रहने पर भी जेल से बात करते रहते हैं। नियम है कि जेल में रहते हुए आप (फोन पर) बात नहीं कर सकते, लेकिन तथ्य सबको मालूम नहीं है।’

वैसे छापेमारी में कोई सामान नहीं मिला है। छापेमारी के बाद लालू प्रसाद के वार्ड की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा सिटी एसपी ने सुरक्षाकर्मियों को जेल मैनुअल के अनुसार ही लालू प्रसाद से मिलने देने का निर्देश दिया है। सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिये गये हैं। सिटी एसपी के अनुसार छापेमारी जेल आइजी और सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हुई थी। पूर्व में भी लालू प्रसाद के वार्ड का पुलिस और जेल के अधिकारी औचक निरीक्षण कर चुके हैं।


बिहार के 23 मुख्यमंत्रियों में से 18 लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव, इन दो की हुई हार


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)