आज के दौर में महिला सशक्तिकरण पर बनी फिल्मों में ‘थप्पड़’ सर्वश्रेष्ठ : शमा सिकंदर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अभिनेत्री शमा सिकंदर ने हिंदी सिनेमा में महिला किरदारों को लेकर आए क्रांति के बारे में अपने विचार साझा किए। शमा ने कहा, “सिनेमा ने मुद्दों को मुख्यधारा में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और महिलाओं ने आगे आकर पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से ‘मदर इंडिया’ से ‘अर्थ’ से ‘कहानी’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्में दी हैं। अगर हम ‘शोले’ जैसी फिल्मों की बात करते हैं, तो हेमा मालिनी जी ने बसंती की बेहतरीन भूमिका निभाई, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। महिलाओं के लिए मुद्दे सर्वोपरि रहे हैं और किसी भी बिंदू पर उन्होंने आंखें बंद करना स्वीकार नहीं किया है।’

शमा ने तापसी पन्नू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थप्पड़’ की भी तारीफ की। अभिनेत्री ने कहा, “यह सबसे अच्छी बात है, जो आप इस महिला दिवस पर कर सकते हैं। आज के दौर में महिला सशक्तिकरण पर बनी फिल्मों में यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ है और इसे देखने के बाद सभी महिलाएं अपने लिए डटकर खड़ी हो सकती हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)