UP: कम नहीं हो रहीं आजम खान की मुश्किलें, बेटे और पत्नी को पुलिस का नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: कम नहीं हो रहीं आजम खान की मुश्किलें, बेटे और पत्नी को पुलिस का नोटिस

रामपुर | समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान की पत्नी सांसद तंजीन फातिमा और उनके दोनों बेटों – अब्दुल्ला आजम खान व अदीब आजम खान को नोटिस जारी कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया, “आजम की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा और बेटों अजीब व अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके उसे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।”


उन्होंने बताया कि जौहर अली ट्रस्ट के सभी सदस्यों को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने तीनों को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने इसके लिए तीनों को तीन दिन का समय दिया है।


UP: आजम खान के समर्थन में रामपुर जाने से जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव को रोका

आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले, अवैध कब्जे से लेकर भैंस, किताब और बिजली चोरी के मुकदमे शामिल


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)