आम चुनाव के दूसरे चरण में बंगाल में छिटपुट हिंसा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को पुडुचेरी और देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में करोड़ों मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा से कुछ जगह मतदान बाधित हुअ, जबकि श्रीनगर में मतदान की गति मंद रही।

रायगंज संसदीय क्षेत्र में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद व उम्मीदवार मोहम्मद सलीम पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उन्होंने वहां दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।


अधिकारियों के अनुसार, मतदान में हेराफेरी की रिपोर्ट की जांच के लिए वह मतदान केंद्र पर गए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर विपक्षियों पर हमले करने का आरोप लगाया है, हालांकि सत्ताधारी पार्टी ने आरोप का खंडन किया है।

देश में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 15.7 करोड़ मतदाता 95 लोकसभा सीटों के लिए 1,606 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के पात्र थे।


श्रीनगर में एक मतदान केंद्र पर हुई पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। लोकसभा चुनाव का अलगाववादियों द्वारा बहिष्कार करने की अपील किए जाने के बाद श्रीनगर में ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदान बहुत कम रहा।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण होने की रिपोर्ट है, हालांकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की रिपोर्ट कई राज्यों से मिली जिसके कारण कुछ जगहों पर कुछ देर मतदान बंद रहा।

कर्नाटक में गर्मी और धूलभरी हवाओं के चलने की परवाह किए बगैर भारी तादाद में मतदाओं ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 14 संसदीय क्षेत्रों में करीब 40 फीसदी मतदान हुआ। कर्नाटक में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन और भाजपा के बीच है।

तमिलनाडु में भी मतदान की रफ्तार तेज रही। प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों में से 38 पर चुनाव हो रहे हैं। वेल्लोर में चुनाव स्थगित हो गया है। इस चरण में तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुए।

तमिलनाडु में मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक और द्रमुक की अगुवाई वाले गठबंधनों के बीच है। प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ। पुडुचेरी की भी एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ।

ओडिशा में आरंभ में मतदान की रफ्तार मंद रहने के बाद धीरे-धीरे रफ्तार तेज हो गई। इस चरण में प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के साथ-साथ विधानसभा की 35 सीटों के लिए मतदान हुए।

ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजद ने कहा कि वह सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है, लेकिन भाजपा का दावा है कि उसे जीत मिलने जा रही है।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से पांच सीटों पर इस चरण में मतदान हुआ जिसमें अपरान्ह एक बजे तक 32 फीसदी मतदान हुआ था। प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों के दर्जनभर गांवों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वे विकास की कमी की वजह से नाराज हैं।

उत्तर प्रदेश में अपरान्ह तक करीब 40 फीसदी मतदान की रिपोर्ट है। प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए, जिनमें मथुरा, हाथरस, अमरोहा, आगरा, फतेहपुर-सीकरी, अलीगढ़, नगीना और बुलंदशहर शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की रफ्तार तेज रही और पांच घंटे में 32 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए, हालांकि श्रीनगर में मतदान की गति धीमी रही।

श्रीगनर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में युवाओं द्वारा पत्थरबाजी से एक पुलिसकर्मी के घायल हो जाने से मतदान बाधित हुआ।

पश्चिम बंगाल में माकपा नेता सलीम पर हमला समेत कई जगहों पर हिंसा की घटनाओं और ईवीएम को तोड़े जाने के बावजूद जलपाईगुड़ी, रायगंज और दार्जिलिंग में 51 फीसदी मतदान हुआ।

महाराष्ट्र में 48 लोकसभा क्षेत्रों में से 10 पर वोट डाले गए। शुरुआत में मतदान की रफ्तार सुस्त रहने के बाद बाद में रफ्तार पकड़ी।

लोकसभा चुनाव के इस चरण में छत्तीसगढ़ और मणिपुर में भी मतदान हुआ।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)