मप्र : तात्या टोपे के बलिदान दिवस कार्यक्रमों पर दिखा संहिता का असर

  • Follow Newsd Hindi On  

शिवपुरी, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का असर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्वाधीनता संग्राम के सेनानी तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों पर भी पड़ा। यहां न तो मशाल यात्रा निकली और न ही शस्त्र प्रदर्शनी लग पाई।

देश की पहली आजादी की लड़ाई के नायक तात्या टोपे के बलिदान दिवस (18 अप्रैल) को शिवपुरी में विविध आयोजन किए जाते रहे हैं, मगर इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण बलिदान दिवस का कार्यक्रम भव्य और आकर्षक तरीके से नहीं हो पाया। जिला प्रशासन ने गैर सरकारी संगठन बीपीएम जय हिंद मिशन को मशाल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। वहीं समाधि स्थल के करीब पुरातत्व विभाग की हथियार और फोटो प्रदर्शनी भी नहीं लगी।


बीपीएम जय हिंद संस्था के विजय मौर्य ने बताया कि जिला प्रशासन ने मशाल यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी। साथ ही प्रशासन ने मशाल यात्रा निकालने की अनुमति न देने का संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया।

आर्यावत संस्था के प्रतिनिधि नितिन शर्मा का कहना है कि आजादी के सेनानी के बलिदान दिवस पर मशाल यात्रा नहीं निकली, प्रदर्शनी नहीं लगी और कार्यक्रम भी काफी संक्षिप्त रहा। बलिदान दिवस पर भव्य व आकर्षक कार्यक्रम न होने से शहरवासी निराश हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)