आंध्र के कुछ हिस्सों में गुरुवार को गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश के आने का अनुमान लगाया है।

हालांकि बुधवार और शुक्रवार को बारिश के आने की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है। बहरहाल, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में इस तरह की मौसम प्रणाली के आसार बनने लगे हैं।


मौसम विभाग ने कहा, श्रीलंका तट से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक चक्रवाती परिसंचरण बना रहता है और अब इसे समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर देखा जा सकता है।

विभाग ने यह भी कहा कि इस दक्षिणी प्रांत में अभी पूरी तरह से ठंड का माहौल है और रात में कोहरा छाया रहता है।

मंगलवार को भीमावराम और पश्चिम गोदावरी जिले के आसपास के हिस्सों में बादल छाए रहे, जिनमें चिन्नापुल्लेरु, सेसाली, कल्ला, कल्लाकुरु, डोड्डनपुड़ी जैसे गांव शामिल हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)