आरआईआईएल का मुनाफा 29 फीसदी गिरा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2018 की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रकचर लि. (आरआईआईएल) ने मुनाफे में 28.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा 1.90 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 2.67 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “31 दिसंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में आरआईआईएल ने कुल 2,501 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,571 लाख रुपये थी।”


आरआईआईएल रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को पाइपलाइनों के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पादों और पानी की ढुलाई, किराए पर निर्माण मशीनरी, और अन्य सहायक सेवाएं प्रदान करती है, साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. को भी ये सेवाएं देती हैं।

बयान में कहा गया है, “वर्तमान में आरआईआईएल के पास एन्विल के विस्तार की कोई योजना नहीं है। (एन्विल लोहे या स्टील के एक भारी ब्लॉक को कहते हैं, जिस पर गर्म धातुओं को हथौड़े या भारी मशीनों से आकार दिया जाता है।)”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)