टिटे 2022 तक ब्राजील के कोच बने रहेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

रियो डे जनेरिया, 11 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील फुटबाल टीम के मुख्य कोच टिटे कम से कम 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राजील फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष रोगेरियो काबोक्लो के हवाले से बताया, “टिटे ने ब्राजील की टीम के साथ कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप तक का करार किया है और वह तब तक टीम के कोच रहेंगे।”

टिटे का असली नाम एडेनोर लियोनाडरे बाची है और वह 2016 में टीम के कोच बने थे। उन्होंने 1994 में ब्राजील के साथ एक कप्तान के रूप में विश्व कप का खिताब जीतने वाले डुंगा की जगह ली थी।


ब्राजील ने टिटे के मार्गदर्शन में लगातार नौ विश्व कप क्वालीफायर मैच जीते। वह पिछले वर्ष विश्व कप में टीम को क्वार्टर फाइनल तक लेकर गए जहां उसे बेल्जियम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)