आस्ट्रेलिया को उसके घर में केवल भारत ही हरा सकता है : वॉन

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है। आस्ट्रेलिया ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है। आस्ट्रेलिया को यह ड्रॉ भारत के खिलाफ खेलना पड़ा था। आस्ट्रेलिया की इस शानदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि केवल भारत ही एक ऐसी टीम है जो मौजूदा समय में आस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है।

वॉन ने पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, “आस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है।”


भारतीय टीम अगले साल आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है।

आस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार पांचवीं सीरीज जीत है और हर बार कंगारूओं ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है।

वहीं, पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में यह लगातार 14वीं टेस्ट हार है। इस मैदान पर पाकिस्तान की यह दूसरी हार है। आस्ट्रेलिया की टीम इस साल में घर में एक भी मैच नहीं हारी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)