दिल्ली में बिजली आपूर्ति में लोगों का भरोसा बढ़ा : केजरीवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि बिजली के क्षेत्र में उनकी सरकार द्वारा किए गए काम से लोगों में बिजली आपूर्ति को लेकर भरोसा बढ़ा है। अपने ट्वीट में, उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति से इनवर्टरों और जेनरेटरों की बिक्री को धक्का लगा है।

उन्होंने कहा, ” मैं खुश हूं कि पॉवर कट को समाप्त करने के लिए बीते कुछ वर्षो में हमने जो काम किए हैं, उससे दिल्ली में बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों का भरोसा बढ़ा है।”


केजरीवाल ने दावा किया है कि सरकार ने बिजली बिल में कमी लाने के साथ अबाधित बिजली आपूर्ति को लेकर बहुत काम किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)