आस्ट्रेलिया में लुप्तप्राय प्रजाति के सीहॉर्स मिले

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को सिडनी हार्बर के पास तटीय जलक्षेत्र में रहने वाले लुप्तप्राय प्रजाति के सीहॉर्स की आबादी पाई गई।

इसने समुद्री वैज्ञानिकों को सीहॉर्स के पुनर्वास के लिए प्रेरित किया है।


सिडनी के उत्तरी समुद्र तट में मजदूर जब ज्वारीय पूल (ताल) की मरम्मत करने की तैयारी कर रहे थे, तब वहां करीब 40 सफेद सीहॉर्स पाए गए, जो दुनिया में लुप्तप्राय दो प्रजातियों में से एक हैं।

मेयर माइकल रीगन ने कहा, “हमें इनके अस्तित्व में होने का अंदाजा नहीं था और फिर बताया गया कि हमारे पास इन दुर्लभ सीहॉर्स की आबादी है और हम उनके संरक्षण में भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्साहित है।”

उन्हें पास के समुद्री घास वाले इलाके में ले जाया जाएगा क्योंकि उनमें से कई गर्भवती हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)