आस्ट्रेलियन ओपन : मुगुरुजा, बेंकिक और प्लिसकोवा तीसरे दौर में (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 23 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंकिक और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिसकोवा यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। मुगुरुजा ने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की अज्ला टैमजानोविच को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। यह मैच दो घंटे 21 मिनट चला।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट की दूसरी सीड प्लिसकोवा ने जर्मनी की लाउरा सेगमंड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। यह मैच एक घंटा 26 मिनट चला।


प्सिलकोवा ने 12 महीने पहले 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

मैच के बाद प्लिसकोवा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया। मैं बस इस जीत से खुश हूं लेकिन अपने खेल के स्तर से खुश नहीं हूं।”

इसी तरह टूर्नामेंट की छठी सीड बेंकिक ने एक घंटे 41 मिनट तक चले अपने मुकाबले में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को 7-5, 7-5 से हराया।


पुरुष एकल की बात करें तो रूस के डेनिल दिमित्रोव भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। चौथे सीड डेनिल ने दो घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेन के प्रेडो मार्टिनेज को सीधे सेट में 7-5, 6-1, 6-3 से मात दी। मार्टिनेज क्वालीफाइंग खेलकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)